downtoearth-subscribe

Air Pollution : ICMR Report I प्रदूषण: मुझे जीने दो

हवा दिन-रात हमारे साथ हैं जिसके बिना कुछ पल रहना भी नामुमकिन हो जाता है लेकिन अब ज़हरीली होती आबोहवा दम घोट रही है। वायु का बढ़ता प्रदूषण अपने चरम पर पहुंच गया है। वायु प्रदूषण हमारी सांसों में ज़हर घोल रहा है। स्थिती दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। इसके आकंड़े भयावह है। ये स्थिति तब है जब देश के कई इलाकों में प्रदूषण को मापने की कोई मशीन नहीं लगी है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अध्ययन से खुलासा हुआ है कि देश में 2017 में हर आठ में एक मौत वायु प्रदूषण की वजह से हुई है। वायु प्रदूषण का दुष्प्रभाव तंबाकू से भी ज्यादा खतरनाक है। यकीनन ये आंकड़े डराते हैं साथ ही अगाह करते हैं कि अगर वायु की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए अगर हम जल्द ही नहीं चेते तो स्थिति भयावह हो जायेगी। विशेष में आज हम आज बात करेंगे इंडियन मेडिकल काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की रिपोर्ट की जानेंगे रिपोर्ट से सामने आए तथ्यों की साथ ही वायु प्रदूषण से होने वाली बीमारियों पर भी नजर डालेंगे।